नई दिल्ली, मई 6 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मंगलवार को हरियाणा के करनाल में मुलाकात की। लोकसभा में विपक्ष के नेता दोपहर हरियाणा के करनाल पहुंचे। राहुल जब नरवाल के करनाल स्थित आवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद पार्टी नेताओं में रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल थे। राहुल और नरवाल के परिजनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसके बारे में अभी तक डिटेल नहीं मिल पाई है। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ तैयारी! PM मोदी से फिर मिले अजित डोभाल, 48 घंटे में दूसरी बार यह भी पढ़ें- हमले में लश्कर भी था क्या, जब UN में पाकिस्तान से पूछ लिया गया तीखा सवाल कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'विपक्ष के नेता राहुल गांधी हरियाणा के करनाल ...