मधुबनी, मई 19 -- एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राशिद फाखरी के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध मंडल, पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, जिला कोऑर्डिनेटर मुकेश राय और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलजीत सिंह को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दरभंगा प्रशासन द्वारा शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कड़ी आलोचना की। इस मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस के बैनर तले सभी कार्यकर्ता कोतवाली चौक पर एकत्र हुए और देर शाम जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...