मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई एक टिप्पणी को लेकर मुजफ्फरपुर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। कांग्रेस नेता ने जिले के सकरा में बुधवार को आयोजित एक रैली में कहा था कि पीएम मोदी वोट के लिए स्टेज पर नाच भी लेंगे। परिवाद में राहुल की छठ पूजा को लेकर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का भी आरोप है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को यह परिवाद वकील सुधीर कुमार ओझा ने दाखिल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सकरा के मझौलिया में बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने वाला बया...