पूर्णिया, मई 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दर्ज मुकदमे और दलित छात्रों से संवाद पर प्रतिबंध के खिलाफ जन आक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर आप छात्रों से संवाद को रोकेंगे। विपक्ष की आवाज़ को दबाएंगे और सत्ता के विरोध में उठने वाली हर आवाज़ को कुचलने की कोशिश करेंगे, तो हम सड़क से संसद तक आपको घेरेंगे। लोकतंत्र बचाने की लड़ाई अब तेज होगी। इसी क्रम में पप्पू यादव के आह्वान पर गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध जताया गया। प्रदर्शन के दौरान सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ दबाना तानाशाही का संकेत है। राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करना न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है, बल्कि संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिल...