खगडि़या, मई 17 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर दरभंगा में राहुल गंाधी पर मामला दर्ज करने के विरोध में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजेंद्र चौक पर पुतला दहन किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरुद्ध आयोजित किया गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को दरभंगा जिले में शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत एक दलित छात्र से मिलने अंबेडकर छात्रावास जाते समय प्रशासन द्वारा रोका गया और उस पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के खिलाफ एक षड्यंत्र बताया। युवा कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया कि वह सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी और ऐसे दमन...