पटना, अप्रैल 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस साल तीसरे दौरे पर बेगूसराय और पटना पहुंच रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वागत में जहां पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता भड़के हुए हैं। राहुल गांधी पटना में सामाजिक न्याय सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले हवाई अड्डा से ही सीधे बेगूसराय जाएंगे और कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे। राहुल पटना में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं की एक बैठक में भी बोलेंगे। कन्हैया को 2019 के चुनाव में बेगूसराय सीट से हराने वाले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल को बेगूसराय के सिमरिया धाम घाट पर गोबर और बालू खाकर और गंगा में डुबकी लगाकर प्रायश्चित करने की सलाह दी है। गिरिराज ने पेट्रोकेमिक...