नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आमतौर पर चाय की चुस्की आप किसी जीवित व्यक्ति के साथ लेते हैं, लेकिन बुधवार को राहुल गांधी ने 'मृत लोगों के साथ चाय का आनंद लिया और उनसे बातचीत भी की। चौंकिए मत, असल में राहुल गांधी ने बिहार के उन सात मतदाताओं के साथ बातचीत करते हुए चाय पी, जिन्हें बिहार की मतदाता सूची में मृत घोषित कर दिया गया है। राहुल गांधी ने एक्स पर चार मिनट का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, जीवन में कई दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन मृत लोगों के साथ चाय पीने का अवसर पहली बार मिला है। उन्होंने इस अनोखे अनुभव के लिए इन लोगों का आभार भी व्यक्त किया। मतदाता सूची में मृत घोषित लोगों में रामइकबाल रे, हरेंद्र रे, लालमुनि देवी, वचिया देवी, लालवती देवी, पूनम कुमारी और मुन्ना कुमार शामिल हैं। ये सभी राजद के एक वरिष्ठ नेता के निर्वा...