पटना, मई 5 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हिन्दू भावना और राष्ट्रीयता को अपमानित करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने पुनः भगवान श्रीराम को एक पौराणिक व्यक्ति (काल्पनिक पात्र) बता कर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाया है। प्रवक्ता ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि भगवान राम कोई पौराणिक व्यक्ति नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों तथा यहां की सभ्यता एवं करोड़ों लोगों की आध्यात्मिक आस्था के केंद्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...