नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी की सवाल उठाए हैं। उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में राजधानी में प्रदूषण पर विस्तार से चर्चा कराने की वकालत करते हुए प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कार्य योजना की मांग की है। इस बीच उन्होंने वॉरियर मॉम्स, मदर्स ऑफ क्लीन एयर नामक संस्था की महिलाओं के साथ भी संवाद किया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह जिस भी मां से मिलते हैं, वह यही कहती है कि उसका बच्चा जहरीली हवां में सांस लेकर बड़ा हो रहा है। वे थके हुए और गुस्से में हैं। प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भारत के बच्चों का हमारे सामने दम घुट रहा है। ऐसे में आप कैसे चुप रह सकते हैं। सरकार कोई प्लान, ...