पटना, जुलाई 13 -- बिहार के पूर्णिया जिले में आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्या कर शवों को जलाने के बाद तालाब में छिपाने की घटना ने पूरे राज्य को सन्न कर दिया था। परिवार की महिला को डायन बताकर 50 से ज्यादा लोगों ने घर पर हमला किया था। इस मामले पर महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फोन पर पीड़ित परिवार से बात की। इस दौरान उन्होने परिवार का दुख बांटा और घटना की पूरी जानकारी ली। राहुल गांधी और पीड़ित परिवार से फोन पर करीब 5 मिनट बात हुई। इस दौरान उन्होने पीड़ित परिजनों का हाल जाना। और पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी सवाल किया। साथ ही हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया। इस दौरान अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया भी मौजूद रहे। यह भी पढ़ें- पूर्णिया में डायन बताकर फिर हमला, महि...