नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कराने और प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कार्ययोजना लागू करने की मांग की है। इसी क्रम में उन्होंने 'वॉरियर मॉम्स' और 'मदर्स ऑफ क्लीन एयर' से जुड़ी महिलाओं से भी मुलाकात की। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, हर मां उनसे यही शिकायत करती है कि उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस ले रहा है। वे थकी, डरी और नाराज हैं। उन्होंने पूछा कि भारत के बच्चों का हमारे सामने दम घुट रहा है, ऐसे में सरकार कैसे चुप रह सकती है। सरकार न कोई तत्परता दिखा रही है और न ही कोई जवाबदेही। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य आपात स्थिति से नि...