रांची, जून 2 -- -चाईबासा कोर्ट ने वारंट जारी कर 26 जून को हाजिर होने का दिया है निर्देश -याचिका के लंबित रहने के दौरान निचली कोर्ट ने गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया -वर्ष 2018 में अमित शाह के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी का है मामला -भाजपा नेता प्रताप कटियार ने चाईबासा कोर्ट में दायर किया है शिकायतवाद रांची। विशेष संवाददाता कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चाईबासा के एमपी-एमएमलए कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट रद्द करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। चाईबासा कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी करते हुए 26 जून को निजी तौर पर हाजिर होने का निर्देश दिया है। राहुल गांधी ने याचिका दायर कर कहा गया है कि पूर्व में ही चाईबासा कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित ...