खगडि़या, जुलाई 31 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं खगड़िया जिला कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाले सक्रिय कांग्रेसी नेता एवं मैरा पंचायत के पूर्व मुखिया जयकांत सिंह निषाद के निधन पर लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के पुत्र प्रवीण सिंह निषाद को पत्र भेजकर कहा कि जयकांत सिंह निषाद के निधन के समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ। परिजनों के लिए यह पीड़ा काफी असहनीय है और सांत्वना के शब्द प्रयाप्त नही है। दुख के इस क्षणों में पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...