मेरठ, जून 13 -- प्रदेश के उद्यान एवं कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश पूरी तरह सुरक्षित है। पहलगाम का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिये लिया गया। यह बातें उन्होंने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं। राहुल गांधी को सिंदूर के महत्व का पता नहीं है। सिंह ने राहुल गांधी के परिवार को लेकर कटाक्ष किया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वह दिन में सपने देख रहे हैं। 2017 से पहले उनकी सरकार में बिजली कभी दिन में तो कभी रात में आती थी। आज 10 गुना बिजली दी जा रही है। योगी राज में हर कोई खुश है। केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही है। किसान परंपरागत खेती को छोड़कर औद्यानिक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं।

ह...