नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में आएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार वे गांव भी जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सामाजिक संगठनों से चर्चा करेंगे। दूसरे दिन लोगों से मुलाकात करने के साथ दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी बुधवार सुबह पौने नौ बजे लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए निकलेंगे। 10.55 बजे वे डिडौली के पास बटोही रिजार्ट में हरचंदपुर विधान सभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद अभी हरचंदपुर विधान सभा के पार्टी पदाधिकारियों से उनकी वार्ता नहीं हो पाई थी। इस बार वह सभी से मिलेंगे और उनकी ...