देहरादून, मई 3 -- कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के विभिन्न प्रदेशों के छात्रसंघ अध्यक्षों की शनिवार को दिल्ली में हुई बैठक में उत्तराखंड तकनीकी विवि में हुए साफ्टेवयर घोटाले का मामले पर भी चर्चा हुई। डीएवी के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने उन्हें इसकी जानकारी देते हुए बतायसा कि सरकार इस मामले में कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम रही। उन्होंने राहुल गांधी को ये भी बताया कि तकनीकी शिक्षा के आलावा राज्य सरकार शिक्षा के हर क्षेत्र में विफल हो चुकी है। प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ाने में अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिसके खिलाफ छात्र संघ निरंतर आंदोलनरत है। आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री राज्य के सरकारी डिग्री कॉलेजों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए निजी विश्वविद्यालयों को लूट मार करने का मौका दे रह...