प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 18 -- Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह चकेरी एयरपोर्ट से कार में सवार होकर फतेहपुर में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि से मिलने गए थे। राहुल जिस कार में सवार हुए वह शहर के चर्चित बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी की निकली। जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया कि राहुल के लिए पिंटू हत्याकांड के आरोपी की गाड़ी किसने मंगाई? चकेरी एयरपोर्ट पर सांसद राहुल गांधी पहुंचे थे। उन्हें सड़क मार्ग से फतेहपुर जाना था। उनके काफिले के लिए तीन गाड़ियां मंगाई गई थीं। राहुल गांधी जिस गाड़ी पर सवार हुए वो पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी वीरेंद्र पाल की बताई जा रही है। पिंटू हत्याकांड के आरोपी की गाड़ी किसने मंगाई इसे लेकर दिन भर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही। राहुल गांधी का कार में बैठते हुए एक वीडि...