मुजफ्फर नगर, जून 7 -- ईद-उल-अजहा के दिन मुजफ्फरनगर में कांगेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय पहुंचे। उनके स्वागत में कांग्रेसी नेशनल हाईवे पर घंटों खड़े रहे। एक रिसोर्ट पर उनका स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का परिचय लेकर उन्हें आगामी चुनावों की तैयारी में जुटने को कहा। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। ईद-उल-अजहा के अवसर पर शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दिल्ली से सहारनपुर सांसद इमरान मसूद के आवास के लिए निकले थे। उनके साथ गाजियाबाद निवासी प्रदेश सचिव विशाल वशिष्ठ और विनीत त्यागी भी थे। इसी सूचना मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश पुंडीर को लगी, जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ वहलना कट स्थित एक रिसोर्ट पर अजय राय के इंतजार में खड़े रहे। अजय राय के लिए करीब आधे...