नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Bihar Chunav: बिहार में छठ पूजा को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर जब जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने तीखा वार किया है। पटना में मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, "राहुल गांधी छठ किए हैं क्या? उन्हें क्या पता छठ क्या होता है? जो आदमी हर वक्त विदेश भाग जाता है, उसे छठ मईया के पर्व का क्या ज्ञान होगा?" दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक चुनावी रैली की थी और दिल्ली में यमुना के किनारे छठ पूजा के आयोजन का हवाला देते हुए कहा था कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था और बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर 'ड्रामा' कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं है।मुकेश ...