जयपुर, अप्रैल 28 -- कांग्रेस आज जयपुर में संविधान बचाओ रैली कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,महासचिव केसी वेणुगोपाल,अशोक गहलोत,सचिन पायलयट समेत कई दिग्गज मंच पर हैं। इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने दावा किया कि साल 2009 में अगर राहुल गांधी चाहते तो देश के प्रधानमंत्री बन सकते थे। गहलोत ने कहा कि यह बात तब मनमोहन सिंह ने कही थी। जयपुर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में बोलते हुए अशोक गहलोत ने बताया कि अगर राहुल गांधी 2009 में चाहते तो पीएम बन जाते। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बताया था। इस परिवार का कोई व्यक्ति बीते 35 साल से किसी सरकारी पद पर नहीं बैठा। मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को पीएम के लिए मना करने के बाद मंत्री पद का भी ऑफर दिया था,लेकिन राहुल ने नहीं लिया। गहल...