नई दिल्ली, फरवरी 4 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जोरदार हमले किए हैं। हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ हल्के-फुल्के अंदाज में भी नजर आए। पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज करते हुए उन्हें एक किताब पढ़ने की सलाह दी है। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी द्वारा सोमवार को दिए गए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा है कि इन दिनों फॉरेन पॉलिसी जैसे शब्दों का प्रयोग करना फैशन बन गया है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा, "कुछ लोगों को लगता है कि वह जब तक फॉरेन पॉलिसी नहीं ब...