प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'संविधान का न्यायाधीश' के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में राहुल गांधी संविधान की प्रति हाथ में लिए नजर आ रहे हैं और ऊपर बड़े अक्षरों में यही शब्द लिखे गए हैं। यह पोस्टर दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की एक बड़ी रैली के संदर्भ में जारी किया गया है। कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला का कहना है कि राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, पोस्टर उसी भाव को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...