अमृतसर, सितम्बर 17 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पिछले दिनों पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलें में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान अमृतसर के रामदास के गुरुद्वारे में उन्हें सिरोपा पहनाने पर विवाद खड़ा हो गया है। सिरोपा केसरिया रंग के कपड़े का एक पट्टा होता है, जिसे सिख धर्म में सम्मान देने के लिए गले में आगंतुकों को पहनाया जाता है। शिरमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा संचालित गुरुद्वारा समाध बाबा बुड्ढा साहिब में ये सिरोपा राहुल को पहनाया गया था। आरोप है कि ऐतिहासिक गुरुद्वारे के गर्भगृह में एक ग्रंथी ने कांग्रेस सांसद को सिरोपा भेंट किया था। एसजीपीसी कार्यकारिणी के आदेश के अनुसार, यह केवल सिख धार्मिक हस्तियों को ही दिया जाना चाहिए क्योंकि यह क्रिया गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष की ...