हरिद्वार, मई 6 -- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी ने सनातन धर्म के धर्मग्रंथ मनु स्मृति के बारे में गलत बयानबाजी की। इसलिए उन्होंने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज कुंभ के दौरान राहुल गांधी ने संसद में मनु स्मृति के बारे में गलत बयानबाजी की तो उनकी और सभी साधु संतों ने पत्र भेजकर राहुल गांधी से जवाब मांगा था। एक माह तक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें दोबारा से रिमाइंडर भेजा गया। अब तीन महीने बाद भी जवाब नहीं मिलने पर राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और धर्म ग्रन्थों के बारे में अपशब्द कहने का अधिकार किसी को नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...