नई दिल्ली, जुलाई 16 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को राहुल गांधी पर सशस्त्र बलों का अनादर करने के मामले में "आदतन झूठा और अपराधी" होने का आरोप लगाया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि उन्हें विदेश नीति (फॉरेन पॉलिसी) का 'एफ' नहीं पता है, लेकिन वह सवाल उठाते रहते हैं। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद चीन मुद्दे से निपटने के सरकार के तरीके पर कांग्रेस नेता के 'सर्कस' वाले कटाक्ष पर पलटवार किया। आलोक ने कहा, "जब हमारे विदेश मंत्री एससीओ की बैठक के लिए चीन जायेंगे तो वह चीन के विदेश मंत्री और वहां के राष्ट्रपति से नहीं मिलेंगे, तो वह किससे मिलेंगे। क्या वह इटली के प्रधानमंत्री से मिलेंगे।" कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिनपिंग के साथ जयशंकर की मुलाकात संबंधी एक ख...