बेगुसराय, मई 17 -- बीहट, निज संवाददाता। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दरभंगा के दलित छात्रावास में जाने से रोकने तथा उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज होने के विरोध में कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। बेगूसराय जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में जिला पर्यवेक्षक रामाश्रय चौहान तथा पुष्पेन्द्र साहू की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीहट चांदनी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार तथा सूबे की नीतीश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी को न्याय मिलने तक यूथ तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता संघर्ष करते रहेंगे। मौके पर अनुपम कुमार अन्नू, अजीत कुमार, श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, नारायण सिंह, पवन कुमार, ओमप्रकाश, श्यामदेव सिंह, रामसेवक सिंह, दिनकर कुमार, ...