नई दिल्ली, अगस्त 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन का साथ मिल गया है। गुरुवार रात राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर मुकाबला करने का फैसला किया। बैठक में राहुल गांधी ने कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सहित विभिन्न राज्यों में मतदाता सूची में हुई धांधली को लेकर प्रस्तुति दी। इससे पहले दिन में कांग्रेस नेता ने बीते कुछ वर्षों में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए निर्वाचन आयोग को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर चुनाव चुरा रही है। राहुल गांधी के सरकारी आवास पर हुई बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक को सफल करार देते हुए कहा कि वोट चोरी पर...