सीतामढ़ी, अगस्त 28 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बुधवार शाम रुन्नीसैदपुर के रास्ते सीतामढ़ी पहुंचे। रात्रि विश्राम के बाद डुमरा हवाई अड्डा मैदान से गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे यात्रा निकलकर कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचेगी। वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद राहुल गांधी जानकी मंदिर जाएंगे। जानकी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वे सुप्पी के रास्ते बैरगनिया के लिए रवाना होंगे। वहां पटेल चौक पर सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इससे पहले रुन्नीसैदपुर में हुई नुक्कड़ सभा में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिर्फ अंबानी और अडानी के फायदे की बात सोचते हैं। इनलोगों ने युवाओं के हाथ से रोजगार छीन लिया ...