प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एक न्यूज चैनल की परिचर्चा में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मंगलवार को पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कर्नलगंज थाने का घेराव किया। महानगर प्रयागराज कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह ने केरल के भाजपा नेता व पार्टी प्रवक्ता पिंटू महादेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी के लिए कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने राहुल गांधी को सीने पर गोली मारने की बात कही थी। इस बात से आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का पैतृक आवास प्रयागराज (आनंद भवन) में ही है। यही कारण है कि यहां के लोगों का राहुल गांधी से ज्यादा...