प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- केरल के भाजपा प्रवक्ता की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर बुधवार को यहां पार्टी नेताओं ने नगर कोतवाली में तहरीर दी। कार्यकर्ताओं ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा। कोतवाल नीरज यादव को तहरीर देकर कहा कि 26 सितंबर को केरल के एक चैनल पर लाइव प्रसारण में लोकसभा सांसद राहुल गांधी के सीने में गोली मारने की धमकी दी गई। ऐसे में दोषी के खिलाफ अपराधिक धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी को गोली मारने से पहले उनके जैसे लाखों कार्यकर्ता के सीने में गोली मारनी होगी। कोतवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके ...