लोहरदगा, अगस्त 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ऊपर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी के बाद, उनसे देश से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उन्हें फटकार लगाई गई है। वह विपक्ष के नेता के पद के लिए शर्मनाक है। न्यायालय ने कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया में इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। उन्हें कैसे पता है कि चीन ने देश की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस बात का कोई आधार नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...