आगरा, सितम्बर 2 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को यहां कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को जब पराजय की आशंका दिखती है, तो वह इस तरह का प्रचार करते हैं। राहुल गांधी एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं, उन्हें लोकतंत्र के प्रति इस तरह की बातें करके राहुल जनादेश का अपमान नहीं करना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार दोपहर को भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नकारात्मक प्रचार करती है, संवैधानिक संस्थाओं को लक्षित करते हैं। चुनाव आयोग को टारगेट करते हैं, पुलिस प्रशासन, ईवीएम को और पूरी व्यवस्था को ही दोषापर्ण करते हैं, मुझे लगता है कि यह जनादेश का अपमान है, मैं समझता हूं कि लोकतंत्र का अपमान किसी भी जिम्मेदार दल क...