नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- कांग्रेस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व नेता की राहुल गांधी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि विपक्ष के नेता को चुप कराने की साजिश रची जा रही है। दावा किया कि यह वही लोग हैं जो वैचारिक लड़ाई हार रहे हैं और उनके पास विरोधी विचारों को हराने के लिए विचारों के हथियार नहीं हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि भाजपा के एक प्रवक्ता ने टीवी चैनल पर कहा कि राहुल के सीने में गोली मार दी जाएगी। इसके बावजूद भाजपा ने प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। कहा कि पहले सीआरपीएफ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राहुल की सुरक्षा को लेकर एक पत्र लिखा था। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्र को लीक किया गया। आरोप लगाय...