नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का प्रचार अभियान समाप्त हो चुका है। 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और महुआ सीट से जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। वोट चोरी के आरोपों वाले बयान पर तेज प्रताप ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये आरोप न तो चुनावी माहौल को प्रभावित करेंगे और न ही मतदाताओं के रुझान को ही। पढ़ें आज की बड़ी खबरें...राहुल के 'वोट चोरी' पर तेज प्रताप का तंज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी और EVM से जुड़े आरोपों पर रिएक्शन देते हुए जनशक्ति जनता दल के चीफ और महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कड़ा...