गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा देने की मांग की है। निषाद ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए चुनावी गड़बड़ी को उजागर कर रहे हैं, जिससे भाजपा बौखलाहट में है। रायबरेली दौरे के दौरान भाजपा नेताओं ने उनकी सुरक्षा में सेंध लगाई, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने काफिले में घुसने की कोशिश की। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पीएम मोदी का विरोध करने के ऐलान के बाद हाउस अरेस्ट किया गया। निषाद ने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...