रामगढ़, अगस्त 28 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। पहले की सरकारों के अक्षमता के कारण देश को सशक्त बनाने में जीवन लगाने वाले भू वैज्ञानिकों को सुविधा संपन्न नहीं किया गया। बहुत पहले ही कुजू के एफटीसी को बनना चाहिए था। उक्त बातें कुजू में आयोजित एफटीसी प्रशासनिक सह प्रशिक्षु आवास भवन उदघाटन के मौके पर केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। कहा कि बिहार में 2005 से एनडीए की सरकार है और 2025 में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी, इंजन की सरकार होगी और विकसित बिहार होगा। मोदी का हाथ और भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनकी पार्टी में ही जब सीरियस नहीं लिया जाता है तो भारत और बिहार की जनता क्या सीरियस लेगी । ग्रीन जोन के कार्य को आगे जारी रखते हुए पर्यावरण संतुलन को बनाए रखते हुए धरती मां के प्रति...