नई दिल्ली, अगस्त 1 -- राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी उन्हें जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि राहुल गांधी बुलाए जाने पर आते नहीं है और उसके बाद इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में पेशे से क्लर्क रहे एक शख्स के पास 30 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: बुलाने पर आए नहीं और आरोप लगाते हैं, राहुल गांधी के एटम बम पर चुनाव आयोग का जवाब राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर दिए गए अपने बयानों से बड़ा धमाका कर दिया है। राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा है कि चुनाव आयोग के खिलाफ उनके हाथ एटम बम लग गया है और जब यह फटेगा तो चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आएगी। राहुल गांधी के इस बयान पर अब चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई ह...