संभल, अक्टूबर 29 -- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इंडियन स्टेट से जुड़े बयान मामले में मंगलवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई। एमपी-एमएलए कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखते हुए 7 नवंबर को फैसला सुनाने की तिथि तय की है। यह मामला हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता द्वारा राहुल गांधी के एक बयान को लेकर दायर की गई याचिका से संबंधित है। सिमरन गुप्ता ने 23 जनवरी 2025 को एमपी-एमएलए कोर्ट में वाद दायर कर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के बयान समाज में अस्थिरता और वैमनस्य फैलाने वाले हैं। राहुल गांधी ने 15 जनवरी 2025 को एक कार्यक्रम में कहा था कि हमारी लड़ाई भाजपा या आरएसएस से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से है। याचिकाकर्ता सिमरन गुप्ता का आरोप है कि यह बयान देश के लोकतांत्रिक ढांचे और सरकारी संस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लगाता है तथा जनमानस की भावन...