नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले दावे पर भाजपा ने तंज भरे अंदाज में जवाब आ गया है। भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनकी बातों का मतलब पकड़ने के लिए कई तरह का एंटेना लगाना पड़ता है। भाजपा के सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चाहें संसद में बोलें या बाहर, उनकी बातें मेरी समझ में नहीं आती हैं। रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को विफल बताते हुए कहा है कि वह अपने बयानों से लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद की गरिमा गिरा रहे हैं। अपने वजूद को हल्का बना रहे राहुलभाजपा सांसद ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी के एटम बम और हाइड्रोजन बम वाले बयान पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मतदाता सूची का उनका एटम बम फुस्स हो ...