पटना, दिसम्बर 28 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राहुल गांधी के तथाकथित 'मनरेगा बचाओ आंदोलन' के ऐलान पर तीखा हमला किया है। उन्होंने रविवार को जारी बायन में कहा कि मनरेगा का नाम जपकर राहुल गांधी अपनी जंग खाती राजनीति को चमकाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। देश की जनता अब उनके घिसे-पिटे हथकंडों को भलीभांति समझ चुकी है। राहुल गांधी ने हमेशा एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का विरोध किया, झूठ फैलाया और देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...