नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में भीड़ हिंसा में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से शुक्रवार को फतेहपुर में मुलाकात की। राहुल गांधी मृतक परिवार से बातचीत की। इस दौरान हरिओम की मां फूट-फूट रोने लगी। राहुल गांधी ने उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। राहुल गांधी से मिलने के बाद हरिओम की बहन बोली राहुल गांधी हमारे लिए मसीहा, मिलकर अच्छा लगा। राहुल गांधी ने कहा कि परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस कोर्ट तक पीड़ित परिवार की मदद करेगी। परिजनों ने अभी तक पुलिस पकड़ से दूर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने के बाद कहा कि सरकार ने उन्हें धमकाया और कहा कि राहुल से नहीं मिलना है। उनसे यह बात वीडियो में कहने को कहा ग...