नई दिल्ली, अगस्त 31 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव इन दिनों 'वोटर अधिकार यात्रा' पर बिहार में घूम रहे हैं। इस दौरान वह लोगों से हाथ मिलाते हुए सड़क मार्ग से आगे बढ़ते हैं। बीच-बीच में सभा को संबोधित करते हैं और मीडिया से भी बात करते हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से पूछा गया था कि कांग्रेस तेजस्वी यादव को बिहार में सीएम कैंडिडेट क्यों नहीं घोषित कर रही है तो इसके जवाब में राहुल गांधी ने गोलमोल जवाब दिया। हालांकि, जब महागठबंधन की यह यात्रा आरा पहुंची तो तेजस्वी यादव ने खुद को ही सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया। आरा में शनिवार को आयोजित 'वोटर अधिकार यात्रा' की रैली में राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एकतरफा घोषणा करते हुए खुद को INDIA ग...