लखनऊ, सितम्बर 12 -- यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बेटे पीयूष सिंह बुधवार को रायबरेली जिले की दिशा मीटिंग में मौजूद थे। इस दौरान उनकी सांसद राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी और दोनों की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे लेकर कुछ कयासों का भी दौर शुरू हुआ था, जिस पर खुद दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। उन्होंने ऐसे कयासों को गलत और निराधार बताते हुए कहा कि कांग्रेस के भाड़े के सोशल मीडिया वर्करों की ओर से ऐसी तस्वीर वायरल कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का राहुल गांधी से हाथ मिलाना अनायास था और पूरी संभावना है कि राहुल तो उनके बेटे को जानते तक न हों। उन्होंने लिखा, 'जिले में विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर होने वाली इस मीटिंग में सांसद, विधायक,...