अररिया, अप्रैल 22 -- कांग्रेस की प्रखंड स्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत में हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड कांग्रेस कमिटी की एक बैठक सोमवार को प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत स्थित स्टेशन चौक के समीप आयोजित की गई। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अररिया जिला कांग्रेस के समन्वयक किरण क्षेत्री के साथ जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक किरण क्षेत्री ने राहुल गांधी के संदेश को प्रखंड एवं बूथ स्तर तक कांग्रेस की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया एवं शीघ्र प्रखंड कांग्रेस कमिटी प्रखंड स्तर से बूथ स्तर तक पूर्ण कर लेने का निर्देश ...