गाजीपुर, मई 2 -- गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जाति जनगणना होने के लिए राहुल गांधी के संघर्ष के लिए धन्यवाद यात्रा निकाली। यह यात्रा शहर कांग्रेस कमेटी सकलेनाबाद कार्यालय से शुरू होकर के मिश्र बाजार, महुआ बाग होते हुए कचहरी पहुंचकर सरजू पांडेय पार्क पर समाप्त हुई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि राहुल गांधी के संघर्ष से जाति जनगणना का सपना साकार हुआ है। इसलिए कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को धन्यवाद देने के लिए धन्यवाद यात्रा निकाल रही है। पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दुबे ने कहा कि जातिगत जनगणना राहुल गांधी के परिश्रम के कारण सरकार मानने को विवश हुई है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, डॉक्टर जनक कुशवाहा, चंद्रिका सिंह, मंसूर संटू,...