भागलपुर, अगस्त 24 -- मधेपुरा। सुपौल में महागठबंधन का वोट अधिकार यात्रा का कार्यक्रम में मधेपुरा जिले से भी बड़ी तादाद में महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसको लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी। इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। वोट अधिकार यात्रा 26 अगस्त को कोसी के सुपौल में होना तय है। वोट यात्रा कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी, माले के दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य महागठबंधन नेता शामिल होंगे। वोट अधिकार यात्रा में मधेपुरा जिले से बड़ी संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ता भाग लेंगे। उदाकिशुनगंज में पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता डा. रविन्द्र चरण यादव की अध्यक्षता में महागठबंधन दल के कार्यकताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि 26 अगस्त को कोसी के सुप...