जहानाबाद, जनवरी 28 -- शकील अहमद का पुतला दहन कर जताया विरोध जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध दिए गए अपमानजनक बयान के विरोध में बुधवार को जिला युवा कांग्रेस द्वारा जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया। शहर के अरवल मोड़ के पास शकील अहमद का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में आइना लेकर प्रतीकात्मक विरोध करते नजर आए। जिसमें लिखा था डरपोक कौन, ज़रा आईने में देखिए। जिसके माध्यम से शकील अहमद को उनके बयान का करारा जवाब दिया गया। कार्यक्रम में बिहार युवा कांग्रेस के सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव भरत शंकर जोशी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की प्रमुख उपस्थिति रही। विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व युवा ने...