बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- राहुल गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से किया जिलाध्यक्ष नरेश अकेला का अभिनंदन नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेसियों ने निकाला विरोध मार्च फोटो: कांग्रेस बैठक: बिहारशरीफ के जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक में शामिल जिलाध्यक्ष नरेश अकेला व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के धनेश्वर घाट स्थित राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला का अभिनंदन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. हैदर आलम ने की, जबकि संचालन राजीव कुमार मुन्ना ने किया। जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा से न...