वाराणसी, अगस्त 25 -- वाराणसी, संवाददाता। अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से भारत में सिखों पर बयान मामले में सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई। एसीजेएम (एमपी-एमएलए) नीरज कुमार त्रिपाठी की कोर्ट में हुई सुनवाई में कांग्रेस नेता के अधिवक्ता अनुज यादव की ओर से उन्हें सुनने के लिए कोर्ट को प्रार्थना पत्र दिया गया। इसकी कॉपी वादी को भी उपलब्ध कराई। इसमें सुप्रीम कोर्ट की नजीरों का हवाला भी दिया गया है। इस पर न्यायालय ने सुनवाई के लिए 4 सितंबर की तारीख तय की है। सुनवाई के समय वादी के अधिवक्ता अलख नारायण सिंह और विवेक शंकर तिवारी कोर्ट में मौजूद रहे। पिछले दिनों विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) की अदालत ने अवर न्यायालय को पुनः विधि के सिद्धांतों के अनुसार मामले को सुनने का आदेश दिया था। इसी के तहत अवर न्यायालय में सुनवाई लंबित है। बत...