मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुंगेर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। उनके आगमन मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां उनका रात्रि विश्राम निर्धारित है, वहां पूरी बैरिकेडिंग की गई है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उनके निवास स्थान के साथ-साथ उनके काफिले के साथ भी रहेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि, चिन्हित स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके यात्रा मार्ग और कार्यक्रम स्थलों के सभी छतों पर भी पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, मुंग...